रेलवे भर्ती बोर्ड, बिलासपुर की स्थापना देश के बीसवें रेलवे भर्ती बोर्ड के रूप में सितंबर 2008 में हुई। यह संस्था रेलवे भर्ती नियंत्रण बोर्ड, नई दिल्ली के अधीन कार्य करती है। वर्तमान में रेलवे भर्ती बोर्ड, बिलासपुर में कुल दो राजपत्रित अधिकारी एवं कुल बारह अराजपत्रित कर्मचारी पदस्थापित हैं। रेलवे भर्ती बोर्ड, बिलासपुर के प्रमुख अध्यक्ष हैं तथा उनके मार्गदर्शन में रेलवे भर्ती बोर्ड, बिलासपुर के कार्यों को सहायक सचिव तथा श्रेणी-ग के कर्मचारियों की टीम निष्पादित करती है।
रेलवे भर्ती बोर्ड, बिलासपुर के कार्यालय की शुरुआत दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर के आरटीएस कॉलोनी स्थित एक छोटे से भवन में हुई। तत्पश्चात इस कार्यालय को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के मुख्यालय परिसर में स्थित भवन में स्थानांतरित किया गया, जहाँ यह एक स्वतंत्र कार्यालय के रूप में स्थापित हुआ। भर्ती परीक्षाओं का बड़े पैमाने पर आयोजन तथा इस कार्यालय में स्थान की कमी के कारण काफ़ी समस्याओं का सामना करना पड़ा। इन समस्याओं के समाधान के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड, बिलासपुर हेतु नया भवन बनाने का प्रस्ताव प्रस्तुत किया, नवनिर्मित भवन निर्माण पूर्ण होने के पश्चात दिनांक 26.02.2016 को इसका उद्घाटन किया गया तथा रेलवे भर्ती बोर्ड, बिलासपुर को सौंपा गया।
दिनांक 27.07.2016 को रेलवे भर्ती बोर्ड नवनिर्मित भवन में स्थानांतरित हुआ और तब से यह कार्यालय नवनिर्मित भवन में सुचारु ढंग से कार्य कर रहा है। रेलवे भर्ती बोर्ड, बिलासपुर का नया भवन आधुनिक सुविधाओं से युक्त दो मंज़िल का एक बड़ा भवन है। इस भवन में सभी अधिकारियों के लिए सुसज्जित कक्ष, बड़ा एवं व्यवस्थित कार्यालय कक्ष, भव्य सभा कक्ष, दस्तावेज़ सत्यापन एवं मनोवैज्ञानिक परीक्षण के लिए एक विशाल परीक्षा कक्ष उपलब्ध है। यह भवन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के ख़ूबसूरत भवनों में से एक है तथा अत्यंत सुरक्षित परिसर है।
रेलवे भर्ती बोर्ड, बिलासपुर के द्वारा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत आने वाले बिलासपुर, रायपुर एवं नागपुर मंडल एवं मुख्यालय, वैगन रिपेयर शॉप रायपुर, मोतीबाग कारखाना नागपुर, सामान्य भंडार डिपो रायपुर तथा मध्य रेलवे के नागपुर मंडल के लिए श्रेणी-ग के पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों के चयन का कार्य किया जाता है। इस प्रकार रेलवे भर्ती बोर्ड, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर के क्षेत्राधिकार में छत्तीसगढ़ प्रदेश का अधिकांश भाग, मध्य प्रदेश, उड़िसा एवं महाराष्ट्र के कुछ भाग आते हैं।
रेलवे भर्ती बोर्ड, बिलासपुर प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी/ दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे तथा प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी/ मध्य रेलवे द्वारा प्रस्तुत माँगपत्र के अनुसार श्रेणी-ग के तकनीकी/ गैर तकनीकी तथा पैरामेडिकल कोटियों की सीधी भर्ती करता है। रेलवे भर्ती बोर्ड, बिलासपुर का कार्यालय सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 09:30 से शाम 18:00 बजे तक खुला रहता है। शनिवार एवं रविवार के साप्ताहिक अवकाश तथा राजपत्रित/ सामान्य छुट्टियों के दिन बंद रहता है।