logo

भारत सरकार, रेल मंत्रालय
रेलवे भर्ती बोर्ड, बिलासपुर

महाप्रबंधक, द.पू.म.रे. का कार्यालय परिसर, बिलासपुर (छ.ग.) 495004
इ-मेल - rrbbsp@gmail.com, फोन - 07752247291

ind

रेलवे में नौकरी चाहने वाले उम्मीदवारों को समर्पित

मुख्य पृष्ठ हमारे बारे में बहुचर्चित प्रश्‍न स्थल नक्शा संपर्क करें
आवेदन पत्र कैसे भरें
अपूर्ण/अस्पष्ट आवेदन को निरस्त कर दिया जाएगा.

कृपया अधिसूचना को सावधानीपूर्वक पढे़ तथा इस में निर्दिष्ट अनुदेशों का अनुपालन करते हुए प्रपत्र भरें. तथापि, निम्नलिखित बिन्दुओं के आधार पर प्रपत्र (आवेदन पत्र तथा सूचना शीट) भरने में सुविधा होगी.  

रोजगार सूचना क्रमांक रसीईएन 01/2010

आवेदन प्रपत्र का क्रमांक 1

जिस पद के लिए आवेदन किया है उसका श्रेणी नंबर तथा पदनाम लिखें. जो काँलम अपेक्षित न हो उसे खाली छोड़ दें.

आवेदन प्रपत्र का क्रमांक 2

अपनी पसंद/प्राथमिकता के अनुसार दो रेलवे अर्थात दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे एवं मध्य रेलवे का विकल्प दें.

आवेदन प्रपत्र का क्रमांक 3

अपना नाम मैट्रिकुलेशन/हाई स्कूल प्रमाण पत्र में दर्शाये अनुसार स्पष्ट अक्षरों में लिखें.

आवेदन प्रपत्र का क्रमांक 4

अपने से संबंधित समुदाय पर निशान लगायें. कृपया यह सुनिश्चित करें कि जहां समुदाय पूछा गया है वहीं भरें.

आवेदन प्रपत्र का क्रमांक 5

पिताजी का नाम मैट्रिकुलेशन/हाई स्कूल प्रमाण पत्र में दर्शाये अनुसार स्पष्ट अक्षरों में लिखें.

आवेदन प्रपत्र का क्रमांक 6

यहां जन्मतिथि मैट्रिकुलेशन/हाई स्कूल प्रमाण पत्र अथवा इसके समकक्ष प्रमाण पत्र में दर्शाये अनुसार लिखें.

आवेदन प्रपत्र का क्रमांक 7

01.07.2009 की स्थिति के अनुसार उम्र भरे. अधिसूचना में दिये अनुसार उच्च उम्र सीमा एवं निम्न उम्र सीमा सुनिश्चित करें.

आवेदन प्रपत्र का क्रमांक 8

शरीर पर दिखाई देने वाले ऐसे दो पहचान चिन्ह जैसे तिल/दाग इत्यादि का उल्लेख करें. 

आवेदन प्रपत्र का क्रमांक 9

यहां प्रपत्र में दिये गये सभी ब्यौरों को विधिवत भरते हुए शैक्षणिक/तकनीकी योग्यता का उल्लेख करें.

आवेदन प्रपत्र का क्रमांक 10

कृपया पूरा पता लिखें, जिसमें ग्राम, सडक नंबर/मकान नंबर, तहसील, जिला, पिन कोड सहित राज्य शामिल हो.

आवेदन प्रपत्र का क्रमांक 11

स्पष्ट अक्षरों में आवेदन में दिए गये पते से निकटतम रेलवे स्टेशन का नाम लिखें. 

दाहिने हाथ के अंगुठे का निशान

इसके लिए निर्धारित/उपलब्ध स्थान पर अपने दाहिने हाथ के अंगुठे का निशान (एलटीआई) लगायें, जहां पर उसकी लकीरें साफ एवं स्पष्ट हो. दहिने हाथ के अंगुठे का निशान धुंधला/धब्बा, अस्पष्ट तथा अपठनीय न हो अन्यथा आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा,

हस्ताक्षर

हस्ताक्षर करने के लिए निर्धारित स्थान पर अंग्रजी अथवा हिंदी, रनिंग हैंड, में अपना हस्ताक्षर करें (हस्ताक्षर अंग्रजी के बडे अक्षर मे न हो). हस्ताक्षर एक ही भाषा मे होना चाहिये और इसका मिलान होना चाहिये.

हस्ताक्षर अंग्रजी के बडे़ अक्षर में होने पर आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा.

सूचना शीट कैसे भरें
सूचना शीट का क्रमांक 1

अपना नाम मैट्रिकुलेशन/हाई स्कूल प्रमाण पत्र में दर्शाये गये के अनुसार स्पष्ट अक्षरों में लिखे.

सूचना शीट का क्रमांक 2

लिंग तथा वैवाहिक स्थिति दर्शाने के लिए पर्याप्त डिब्बे में (√) निशान लगाएं.

सूचना शीट का क्रमांक 3

अपनी राष्ट्रीयता लिखें.

सूचना शीट का क्रमांक 4

कृपया पूर्ण पता लिखें, जिसमें ग्राम, सडक नंबर/मकान नंबर, तहसील, जिला,पिन कोड सहित राज्य शामिल हो.

सूचना शीट का क्रमांक 5

शुल्क के रुप में संलग्न डिमांड ड्राफ्ट/भारतीय पोस्टल आर्डर का ब्यौरा लिखें.

डिमांड ड्राफ्ट के पिछले हिस्से में/ भारतीय पोस्टल आर्डर के सामने दिए गये स्थान में, रोजगार सूचना क्रमांक, आवेदित पद, श्रेणी नंबर, अपना नाम तथा पता लिखे.

सूचना शीट का क्रमांक 6

दिये गये पर्याप्त डिब्बे में (√) निशान लगाएं.

सूचना शीट का क्रमांक 7

दिये गये पर्याप्त डिब्बे में (√) निशान लगाएं.

सूचना शीट का क्रमांक 8

जो उम्मीदवार रेलवे/केन्द्र/राज्य/पीएसयू कर्मचारी हो तो इसका उल्लख करें. ऐसे उम्मीदवार को प्रपत्र में चाही गई जानकारी देनी चाहिये.

सूचना शीट का क्रमांक 9

जो उम्मीदवार भूतपूर्व सैनिक हो तो प्रपत्र में चाही गई वांछित जानकारी का विवरण स्पष्ट रुप से दें.

सूचना शीट का क्रमांक 10

आयु में छूट चाहने वाले उम्मीदवार दिये गये पर्याप्त डिब्बे में (√) निशान लगाएं

सूचना शीट का क्रमांक 11

जो उम्मीदवार निष्काषित हैं, वे डिब्बे में (√) निशान लगाएं.

सूचना शीट का क्रमांक 12

उम्मीदवार, आवेदन के साथ संलग्नित दस्तावेजो के लिए निर्धारित डिब्बे में (√) निशान लगाएं.

सूचना शीट का क्रमांक 13

निर्धारित स्थान में नमूना पैराग्राफ की प्रतिलिपि रनिंग हैंड में स्वयं के हाथ से लिखें.

पैराग्राफ को अंग्रजी के बडे़ अक्षर में कापी करने पर आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा.

इसकी प्रतिलिपि न करने पर भी आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा.

दहिने हाथ के अंगुठे का निशान

इसके लिए निर्धारित/उपलब्ध स्थान पर अपने दाहिने हाथ के अंगुठे का निशान (एलटीआई) लगायें, जहां पर उसकी लकीरें साफ एवं स्पष्ट हो. दाहिने हाथ के अंगुठे का निशान धुंधला/धब्बा, अस्पष्ट तथा अपठनीय न हो अन्यथा आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा.

हस्ताक्षर

हस्ताक्षर करने के लिए निर्धारित स्थान पर अंग्रेजी अथवा हिंदी, रनिंग हैंड, में अपना हस्ताक्षर करें. हस्ताक्षर अंग्रेजी के बडे़ अक्षर में न हो. हस्ताक्षर उसी भाषा में हो जिसका मिलान हो सके.

हस्ताक्षर अंग्रेजी के बडे़ अक्षर में होने पर आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा,

 

कॉपीराइट© 2009- रेलवे भर्ती बोर्ड, बिलासपुर के पास सर्वाधिकार सुरक्षित